बालक नाथ मंदिर का धूमधाम से मनाया गया 34वां अर्द्ध वार्षिक स्थापना दिवस

345

नोएडा, 19 नवंबर। सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ मंदिर सेक्टर 22 का आज जेठा रविवार को 34वां अर्द्ध वार्षिक स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।मंदिर प्रांगण में सुबह 10 से 11 बजे तक हवन तथा झंडा रोहण हुआ। इसके बाद 11 से दोपहर 1 बजे तक बाबा जी की चौकी का आयोजन किया गया। इस दौरान मौजूद संगत पूरी तरह से बाबा जी के रंग में रंग गई। चौकी के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।

इस दौरान दीपाक्षी हॉस्पिटल के सौजन्य से फ्री हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टर केशव आनंद की टीम ने लगभग 80 लोगों का नि:शुल्क चेकअप किया।

मंदिर समिति बाबा बालक नाथ ने बताया कि संस्था की ओर से इस पावन अवसर पर सेक्टर 9 की झुग्गियों में भोजन (भंडारा) का वितरण भी किया गया।

भंडारे में आर के शर्मा, रमेश कंठवाल, डी एस कटोच, अंकित शर्मा, मुनीश शर्मा और नरेश अवस्थी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here