राज्यपाल ने शामती में भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया

313

सोलन, 12 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज जिले के शामती में भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया और जिला प्रशासन को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राज्यपाल ने शामती में भारी वर्षा के कारण हुए भू-स्खलन से अवरूद्ध सोलन-राजगढ़ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से भेंट भी की। भारी वर्षा के कारण शामती में हुए भू-स्खलन एवं चट्टानों के गिरने से सोलन-राजगढ़ मार्ग अवरूद्ध हो गया है तथा इस कारण कुछ आवासों को भी नुकसान पहंुचा है।
राज्यपाल ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि अवरूद्ध मार्ग को शीघ्र बहाल किया जाए तथा प्रभावित परिवारों को राहत एवं बचाव के लिए सभी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।
उन्होंने उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सोलन को सभी ऐहतियाती उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

मनरेगा के तहत होगी ग्रामीण क्षेत्रों में आपदा से क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की मरम्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here