देहरा, 14 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा ने आज राज्यस्तरीय कालेश्वर बैसाखी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। व्यास नदी स्थित कालेश्वर मंदिर पांड़वों के गुप्त प्रवास का साक्षी है और इसकी अपनी एक विशेष धार्मिक महत्ता है। वैशाख मास की संक्रान्ति के दिन महाकालेश्वर धाम में पूजा अर्चना करने और स्नान का विशेष महत्व है इस दिन इस पवित्र धाम में स्नान का महत्व गंगा स्नान के समान माना जाता है। यहां पर स्थापित उल्टा शिवलिंग भी अपने आप में अद्वितीय है। मान्यता है कि इस शिवलिंग में महाकाली और भगवान शिव दोनों का वास है। इसके समीप ही श्मशानघाट है जहां पर हिंदू धर्म के लोग अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार करने आते हैं। महाशिवरात्रि पर यहां बड़े पैमाने पर मेला लगता है।
उपमंडल अधिकारी देहरा संकल्प गौतम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र मनकोटिया ने मुख्यातिथि शर्मा का स्वागत किया। मुख्यातिथि शर्मा ने सबसे पहले कालीनाथ कालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद मुख्यातिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। इसके बाद उपमंडल अधिकारी देहरा व सुरेंद्र मनकोटिया ने मुख्यातिथि का शॉल, टोपी और समृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
दूसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान अनुज शर्मा, हास्य कलाकार प्रिंस गर्ग, पहाड़ी लोक गायक धीरज शर्मा आकर्षण का केंद्र रहे।
इस मौके पर तहसीलदार रक्कड़ अमित शर्मा और तहसीलदार जस्वा अंकित शर्मा भी मौजूद थे।