सिक्योरिटी गार्ड-सुपवाइजर के पदों के लिए साक्षात्कार 9 व 14 को

444

मंडी, 7 मार्च। मंडी के क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने सूचित किया है कि एसआईएस, सिक्योरिटी, जिला बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपवाइजर के 150 पदों को भरने के लिए आवेदकों (केवल पुरुष) के साक्षात्कार लिए जाएंगे जिसके लिए निर्धारित योग्यता दसवीं पास व इससे ऊपर, आयु सीमा 21 से 37 वर्ष, शारीरिक लंबाई 168 सेमी व इससे ऊपर, वजन 54 से 95 किलोग्राम होना चाहिए। उम्मीदवार का नाम मंडी जिले के किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित आवेदकों को 16000 से 18500 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा तथा पैंशन, ग्रैज्युटी, ई.पी.सए., ई.एस.आई., इन्श्योरैंस इत्यादि लाभ भी दिए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह है कि वे अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार 9 मार्च को उप-रोजगार कार्यालय करसोग और 14 मार्च को उप
-रोजगार कार्यालय, बालीचौकी में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कंपनी के नियमानुसार आवेदकों से वर्दी फीस, प्रशिक्षण फीस व प्रॉस्पेक्टस फीस प्रशिक्षण के दौरान कुल राशि 13850 रुपये वहन किए जाएंगे और किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए रोजगार कार्यालय उत्तरदायी नहीं होगा, संबंधित कंपनी ही जवाबदेय होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here