प्रतिभाशाली हिमाचली बच्चों का सम्मान 19 को

711

नोएडा, 9 फरवरी। शिव शक्ति सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ वेलफेयर सोसाइटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के प्रतिभाशाली हिमाचली बच्चों को सम्मानित करेगी।
सोसाइटी के मुख्य संरक्षक आरके शर्मा, अध्यक्ष रमेश कंठवाल और जनरल सेक्रेटरी दिलराज सिंह कटोच ने बताया कि सोसाइटी की कार्यकारी समिति ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के प्रतिभाशाली हिमाचली बच्चों को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है। जिन बच्चों ने वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा में 10 वीं और 12 वीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा बे बच्चे जिन्होंने आईआईटी, आईआईएम या सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लिया है और जिन्होंने आईएएस, आईपीएस या खेलों आदि में सफलता प्राप्त कर देश मे हिमाचल का नाम रोशन किया है। ऐसे बच्चों को हम संस्था के स्थापना दिवस 19 फरवरी को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और नकद राशि देकर सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिभाशाली बच्चों के नाम, पता सर्टिफिकेट सहित इन नंबरों पर 9213792150 / 9810885131 भेजे जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here