शहीदी दिवस पर रखा जाएगा दो मिनट का मौन

350

शिमला, 29 जनवरी। हिमाचल प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 30 जनवरी को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य पर पूरे देश में भारत की स्वतंत्रता संघर्ष में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को पूरे प्रदेश में शहीदी दिवस के अवसर पर सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में कार्य एवं आवागमन दो मिनट के लिए बंद रहेगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम तथा राष्ट्रीय एकता विषयों पर वार्ता एवं भाषण आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने आम जनता से भी आग्रह किया कि शहीदी दिवस के आयोजन में वे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

जनता के दिल में सीधे उतर रही मुख्यमंत्री सुक्खू की सादगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here