तीसा (चंबा), 7 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के उपमंडल तीसा में मंगलवार देर रात एक कार खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा चंबा-तीसा मार्ग पर नकरोड़ के पास हुआ। चंचल कुमार पुत्र बलदेव राज (33) निवासी टिकरीगढ़ अपनी कार में अकेला जा रहा था तो नकरोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने हादसे का पता चलते ही इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को वाहन से बाहर निकाला, मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।