बेंगलूरु, 31 मई। दक्षिण भारत की अभिनेत्री प्रणिता सुभाष कारोबारी नितिन राजू के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों के साथ यह जानकारी साझा की।
अभिनेत्री कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। कोविड-19 महामारी की वजह से सादे समारोह में उन्होंने रविवार को सात फेरे लिए और इस दौरान उनके बेहद करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य मौजूद थे। दंपति ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘यह बताते हुए अपार खुशी हो रही है कि हमने 30 मई, 2021 को शादी रचा ली।’’
हिमाचल की सत्य घटना से प्रेरित है ‘वनरक्षक’, ग्लोबल वॉर्मिंग जैसे संवेदनशील मुद्दे पर देती है संदेश
हालांकि दंपति ने शादी के बारे में पहले से जानकारी नहीं देने के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि शादी के एक दिन पहले तक वे आश्वस्त नहीं थे कि कोविड-19 प्रतिबंधों की वजह से शादी तय तारीख पर हो पाएगी या नहीं।
वह ‘बावा’, ‘ एनाकु वाइठा अदिमाइगल’ , ‘भीमा थीराडल्ली’ जैसी फिल्मों से मशहूर हैं और वह ‘हंगामा 2’ के साथ बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। वहीं वह अजय देवगन के साथ ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में भी काम कर रही हैं।
(साभारः भाषा)