बिलासपुर, 3 नवंबर। हिमाचल विधानसभा चुनाव का प्रचार तेजी पकड़ने लगा है। जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आता जा रहा है राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं ने हिमाचल का रूख कर लिया है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अपने जिले बिलासपुर में भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं।
राजनीतिक प्रचार की गर्माहट में दो प्रमुख विपक्षी दलों भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ भी मची हुई है। लगातार हो रही रैलियों व जनसभाओं में एक-दूसरे पर वार-पलटवार का दौर जारी है।
इसी बीच बुधवार को जब बिलासपुर जिले के हरलोग में बंबर ठाकुर रैली कर रहे थे, तभी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला भी उस स्थान पर पहुंच गया और मौके पर मौजूद बंबर ठाकुर के समर्थकों ने जेपी नड्डा का काफिला रोक दिया।
काफी देर तक नारेबाजी और गहमागहमी का माहौल बना रहा। पहले से ही मौजूद कांग्रेस समर्थकों के चलते सड़क पर जाम लग गया। इसके चलते मजबूरन जेपी नड्डा को गाड़ी से उतरकर पैदल ही आगे जाना पड़ा।
सैनिक स्कूल के 45वें स्थापना दिवस समारोह में डीसी ने बांटे पुरस्कार