अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा 16 को

668
  • मेडिकल के लिए जालंधर रेफर अभ्यर्थी मेडिकल परीक्षा के लिए 3 तक सैन्य अस्पताल जालंधर में करें रिपोर्ट

हमीरपुर, 29 सितंबर। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव त्यागी ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिलों के उम्मीदवारों के लिए 29 अगस्त से 8 सितंबर तक सुजानपुर टीहरा में अग्निवीर भर्ती आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि रैली (ग्राउंड) टेस्ट और मेडिकल परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए आम प्रवेश परीक्षा 16 अक्टूबर को हमीरपुर में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त रैली के कुछ उम्मीदवारों को सेना के डॉक्टरों द्वारा संबंधित विशेषज्ञ से चिकित्सा समीक्षा के लिए सैन्य अस्पताल जालंधर रेफर किया गया था। अभ्यर्थियों को रेफरल पर्ची भी दी गई थी और पांच दिन के भीतर सैन्य अस्पताल जालंधर को रिपोर्ट करने के लिए निर्देशित किया गया था, कई उम्मीदवारों ने चिकित्सा समीक्षा के लिए आज तक सैन्य अस्पताल जालंधर में रिपोर्ट नहीं की है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार चिकित्सा समीक्षा के लिए सैन्य अस्पताल जालंधर में 3 अक्टूबर तक रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि है।
उन्होने उम्मीदवारों से कहा कि शीघ्र सैन्य अस्पताल जालंधर में रिपोर्ट करें।

हिमाचल में बंपर भर्तियां, जानें आवेदन की प्रक्रिया व अंतिम तिथि

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here