सीएम ने दी जोगिंद्रनगर विस को 370 करोड़ की सौगातें

410

मंडी, 12 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिले के जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के जोगिंद्रनगर मेला मैदान में लगभग 370 करोड़ रुपये की 39 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘प्रगतिशील हिमाचलः स्थापना के 75 वर्ष’ कार्यक्रम के अंतर्गत् जोगिंद्रनगर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए इन कार्यक्रमों आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल जिस बुलंदी पर है उसमें समाज के हर वर्ग के लोगों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल 1948 राज्य के अस्तित्व के समय प्रदेश में केवल चार जिले और राज्य की जनसंख्या 11 लाख से अधिक थी। जबकि वर्तमान में राज्य की जनसंख्या 70 लाख से अधिक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गठन के समय राज्य का क्षेत्रफल 25,839 वर्ग किलोमीटर था जबकि आज राज्य का कुल क्षेत्रफल 55,673 वर्ग किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश की साक्षरता दर 83 प्रतिशत से अधिक है जबकि प्रदेश के गठन के समय यह दर मात्र 4.8 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि राज्य ने स्वास्थ्य, शिक्षा, बागवानी, पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश के प्रति विशेष स्नेह है और उनके नेतृत्व में राज्य को कई हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं मिली हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की उदारता के कारण केंद्रीय परियोजनाओं में 90ः10 अनुपात के वित्त पोषण को बहाल किया गया है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बार-बार सत्ता परिवर्तन के ‘रिवाज’ को बदलने के भाजपा के नारे से विपक्षी नेता बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तरह हिमाचल में भी जनता ने ‘मिशन रिपीट’ करने का मन बना लिया है। उन्होंने राज्य के लोगों से वर्तमान राज्य सरकार को अपना पूरा समर्थन देने का आग्रह किया ताकि सतत् विकास जारी रहे।
मुख्यमंत्री ने राजकीय उच्च विद्यालय पपलोटू को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और राजकीय माध्यमिक विद्यालय जिमजिमा को राजकीय उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तुलाह में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने, ग्राम पंचायत धार में पटवार वृत्त खोलने और ग्राम पंचायत गुम्मा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की। उन्होंने मेला ग्राउंड जोगिंद्रनगर के विकास के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
जय राम ठाकुर ने कहा कि पंजाब सरकार के साथ शानन बिजली परियोजना की लीज अवधि अगले वर्ष तक समाप्त हो जाएगी और इसे प्रदेश सरकार को सौंप दिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जोगिंद्रनगर मेला मैदान में 370 करोड़ रुपये लागत की 39 विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किए।
मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) जोगिंद्रनगर में 1.15 करोड़ रुपये से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला, राजकीय स्नातक महाविद्यालय लडभड़ोल (चरण एक) के अंतर्गत् 7 करोड़ रुपये से निर्मित भवन, राजीव गांधी मेमोरियल राजकीय स्नातक महाविद्यालय जोगिंद्रनगर के लिए 1.75 करोड़ रुपये से निर्मित कैंटीन ब्लॉक, चौंतड़ा में 30 लाख रुपये से निर्मित मुख्यमंत्री लोक भवन, सांढा में ब्यास नदी पर 24.50 करोड़ रुपये से निर्मित पुल, कोलंग खड्ड-दो पर 90 लाख रुपये से निर्मित पुल, कोआंग खड्ड-एक पर 35 लाख रुपये से निर्मित पुल, ढेलू से भटेड़ सड़क का 12.85 करोड़ रुपये से उन्नयन, एहजू से सुजा सड़क का 3.07 करोड़ रुपये से उन्नयन, गलू से भटवाड़ सड़क का 6.02 करोड़ रुपये से उन्नयन और चक्का से झमेहड़ सड़क का 2.79 करोड़ रुपये के उन्नयन कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने जोगिंद्रनगर मंडल के अंतर्गत् मकरीड़ी में लोक निर्माण विभाग के नए उप मंडल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपली का उद्घाटन भी किया। इसके अतिरिक्त 30 बिस्तर क्षमता वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लडभड़ोल को 50 बिस्तर वाले नागरिक अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से स्तरोन्न्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंतड़ा का शुभारंभ भी किया।
जय राम ठाकुर ने 6.37 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली भला का रिहड़ा कुट खेतरू नमेलड़ी गंगोटी सड़क, जालार कोछू रोपड़ी डुघली सड़क की 6.32 करोड़ रुपये से होने वाले मेटलिंग और टारिंग कार्य, 4.77 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली कुनी कटकल भलाड़ा रैंस सड़क, 2.71 करोड़ रुपये के रतकल चंगेर बंगोटा चकरोड़ खद्दर मार्ग के शेष कार्य मेटलिंग व टारिंग कार्य, 4.18 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले सिमस से ग्वैला सड़क, 4.75 करोड़ रुपये से होने वाले पंडोल पतनू सड़क के निर्माण एवं मेटलिंग एवं टारिंग, 5.10 करोड़ रुपये से कामेहर रोपी छो समौना मार्ग के शेष मेटलिंग व टारिंग कार्य, तहसील लडभड़ोल में 2 करोड़ रुपये से एफएचटीसी और जलापूर्ति योजना तनसाल, कड़सा, बाग के स्रोत का सुदृढ़ीकरण कार्य, तहसील जोगिंद्रनगर में से ग्राम पंचायत बुहला भरयाड़ा, पिपली, द्रुब्बल और द्राहल के लिए 12.99 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, उप मंडल चौंतड़ा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत् 6.52 करोड़ रुपये से स्रोत के सुदृढ़ीकरण कार्य और भड़ोला, टकड़ी, डोहग, सैंथल तथा चौंतड़ा गांवों के लिए 73.30 करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने लड़भड़ोल क्षेत्र के लिए 66.52 करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना और ब्यास नदी किनारे कोटला गांव के पास 7.45 करोड़ रुपये, गांव कोठी के पास 7.45 करोड़ रुपये तथा लड़भड़ोल-लांगणा के पास 7.46 करोड़ रुपये की तीन बाढ़ नियंत्रण योजनाओं की आधारशिलाएं रखीं। उन्होंने 25.85 करोड़ रुपये की उठाऊ पेजयजल योजना नेरी, चिमणु, लांगणा, पेयजल योजना कनारग, फागला, पेयजल योजना कठौन, पंजालग, पेयजल योजना खुडी रस, पेयजल योजना डुघ, टोडल, गडयारा, पेयजल योजना खडीहार और पेयजल योजना चतुर्भुजा बसाही, 1.66 करोड़ रुपये से बनने वाले पशु अस्पताल लड़भड़ोल, पोल्ट्री फार्म चौंतड़ा में 1.98 करोड़ रुपये के हैचरी भवन, कुड महादेव में 2 करोड़ रुपये के गौसदन, प्रेस क्लब जोगिंद्रनगर भवन 10 लाख रुपये, पंजालग में 50 करोड़ रुपये से बनने वाले अटल आदर्श विद्यालय, चौंतड़ा में बहुउद्देश्यीय खेल स्टेडियम 5.69 करोड़ रुपये, वन विश्राम गृह ढेलू 54 लाख रुपये और डोहग में एचआरटीसी वर्कशॉप का शिलान्यास भी किया।
इससे पहले, जोगिंद्रनगर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने भी मुख्यमंत्री को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए स्थानीय विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि यह जोगिंद्रनगर के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने आज इस क्षेत्र के लिए एक साथ लगभग 370 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास को हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जोगिंद्रनगर क्षेत्र के लिए जल शक्ति विभाग का मंडल कार्यालय प्रदान किया है, जिससे क्षेत्र में बेहतर जल आपूर्ति सुनिश्चित हुई है। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न विकास परियोजनाओं का विवरण दिया। उन्होंने पूर्व प्रदेश सरकार पर जोगिंदरनगर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप भी लगाया।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर गुलाब सिंह ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल में एक नया इतिहास बनेगा और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा फिर से राज्य में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं से समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में किराये में 50 प्रतिशत की छूट देने के अलावा राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया तथा क्षेत्र की कुछ विकासात्मक मांगें रखीं।
इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष अशोक शर्मा, भाजपा महासचिव अजय सकलानी, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी और पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री भी उपस्थित थीं।

सीएम ने दी सुलह विस को 147 करोड़ की सौगातें

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here