रेलवे अधिकारियों-कर्मियों ने किया योग

479

बरेली, 21 जून। 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज इज्जतनगर रेलवे मंडल ने योग प्रशिक्षण एवं योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया।
इज्जतनगर रेलवे मंडल पर अधिकारी क्लब, रोड नं. 7 में आज सुबह 6.30 से 7.15 बजे तक योग प्रशिक्षक डा. गरिमा और शुभम द्वारा मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अजय वार्ष्णेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता समेत रेलवे के अधिकारियों, कर्मचारियों आर उनके परिजनों को कोविड के संक्रमण को कम करने तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ फेफड़ों को स्वस्थ रखने इत्यादि के लिए योग विधाओं का प्रदर्शन एवं अभ्यास कराया गया। इस दौरान प्राणायाम एवं अन्य योग आसनों का डेमों भी दिया गया।
इसके अतिरिक्त रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम, डेमू शेड, सवारी एवं माल डिब्बा, इंजीनियरिंग एवं परिचालन प्रशिक्षण केंद्र, लोको शेड और रेलवे सुरक्षाबल बैरक के साथ-साथ बरेली सिटी, काठगोदाम, फर्रुखाबाद, रामनगर, कासंगज, पीलीभीत आदि स्टेशनों पर भी योग प्रशिक्षण एवं योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

रेलवे की स्टार्टअप का लाभ उठाए युवा इनोवेटर

#8th international yoga day

#8th_international_yoga_day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here