आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एफआईएमटी कॉलेज में सेमिनार आयोजित

535

नई दिल्ली, 25 मई। एफआईएमटी कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने आज यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमता) उपयोगिता विषय पर सेमिनार आयोजित की। सेमिनार की शुरुआत कालेज निदेशक-प्रो. (डॉ) अफजल वाणी एवं प्रो. (डॉ) एस.पी.सिंह के स्वागत उद्बोधन से हुई।
इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता के तौर पर वरिष्ठ पूर्व दूरदर्शन कर्मी आर.के. सिंह ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की महत्ता विषय पर इसके ऐतिहासिक, वर्तमान एवं भविष्य में उपयोगिता को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन और निजी शोधपूर्ण अनुभव साझा किए। उन्होंने कालेज सभागार में उपस्थित लगभग दो सौ छात्रों एवं फैकल्टी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जनक जोहन मैकार्थी, रोबोट द्वारा लिए इंटरव्यू, ड्रोन, स्मार्टकार, आर्थिक एवं सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के योगदान जैसे विषयों से अवगत कराया।
सेमिनार का समापन एसिस्टेंट प्रोफेसर एस. एस. डोगरा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। सेमिनार का मंच संचालन बीजेएमसी की छात्रा साक्षी पोरवाल और कुसुम रस्तोगी ने किया।

रीढ़विहीन नेताओं और बिकी हुई जनता के भंवर में उत्तराखंड

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here