सुबह की सैर कर रहे रिटायर्ड हवलदार को तेज रफ्तार कार ने कुचला

512

हल्द्वानी, 17 अप्रैल। उत्तराखंड में आज सुबह की सैर कर रहे एक रिटायर्ड हवलदार को तेज रफ्तार कार ने कुवल दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपलपोखरा मुखानी निवासी गुमान सिंह धामी का 45 वर्षीय पुत्र बलवंत सिंह धामी दो साल पहले ही हवलदार पद से रिटायर्ड हुआ था। भवान सिंह ने बताया कि उनका चचेरा बलवंत सिंह आज सुबह की सैर कर घर को वापस लौट रहा था। तभी मुखानी के पास एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीररूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक वहां से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में बलवंत को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ट्रक के पिछले पहिये के नीचे सिर आने से स्कूटी सवार युवक की मौत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here