नई दिल्ली, 16 अप्रैल। डाक्यूमेंट्री फिल्म “यशोदा-दी हिमाचली वारियर “दूसरे चंडीगढ फिल्म फेस्टिवल में 22 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।
वरिष्ठ पत्रकार और डाक्यूमेंट्री निर्माता एसएस डोगरा ने बताया कि इस दौरान फिल्म को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि sure shot की प्रस्तुति इस फिल्म के प्रोड्यूसर एफआईएमटी कॉलेज जीजीएसआईपी यूनिवर्सिटी और डीओपी वंश जमदग्नि हैं।
सफलता के नए आयाम कायम कर रहा ‘हिमाचल प्यारा‘, मुंबई में मिला अवार्ड