श्रमिकों के शिविर में आग, झारखंड निवासी की मौत

550
photo source: social media

पूह (किन्नौर), 9 मार्च। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में आज दोपहर श्रमिकों के एक शिविर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी रारंग भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में 68 आरसीसी ग्रेफ के श्रम शिविर में आज दोपहर करीब 2.15 बजे अचानक आग भड़क गई। पुलिस थाना मूरंग के अंतर्गत्् आकपा क्षेत्र में हुई आगजनी में अस्थाई रूप से लगाए गए तीन शेड भी जल कर राख हो गए।
पुलिस थाना मूरंग के अनुसार शेड में रह रहा छोटू किस्कू (45), पुत्र मंगल किस्कू, गांव रंगनाथपुर, तहसील पुडिया, जिला घोड्डा, झारखंड बुरी तरह से झुलस गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
राजस्व विभाग की ओर से तहसीलदार मूरंग राजेश नेगी ने मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये की फौरी राहत जारी की। वहीं, शेड जलने पर मनोज और लाल देव को 5-5 हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ढली में ₹49 करोड़ से बनेगी डबल लेन टनल, सीएम ने रखी आधारशिला

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here