लो जी, बिशन सिंह चुफाल भी बोले, हो गया भितरघात

487
  • डीडीहाट में भाजपा की हालत पतली
  • 50 जेई को पदोन्नति देने का मामला भी बनेगा गले की फांस

कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल को भी लगता है कि डीडीहाट में उनके साथ भितरघात हुआ है। इस संबंध में उन्होंने मीडिया को कहा है कि उनके साथ पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। साफ है कि उन्हें भी हार का खतरा सता रहा है। उधर, चुनाव से कुछ समय पहले उन्होंने पेयजल निगम के 50 जेई को एई बना दिया। इसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवमानना की गयी। आरोप है कि पदोन्नति में बड़ा गोलमाल हुआ और अब 30 एई रिवर्ट होकर जेई बन जाएंगे। इसका ठीकरा भी चुफाल के सिर फूटेगा। तय है कि बुढ़ापे में फजीहत होने वाली है चुफाल की।
[वरिष्‍ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]

उत्तराखंड में हर दिन दो नवजात और हर दूसरे दिन गर्भवती महिला की हो जाती है मौत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here