मुख्यमंत्री ने चौपाल एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

1306

शिमला, 8 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ओक ओवर शिमला से चौपाल क्षेत्र के कुपवी खण्ड के लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा भेंट की गई एंबुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह एंबुलेंस बैंक द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत इस दूरदराज के क्षेत्र के निवासियों के कल्याण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला के माध्यम से भेंट की गई।
मुख्यमंत्री ने बैंक के प्रबंधन के इस परोपकारी कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस एंबुलेंस से कुपवी क्षेत्र के 16,000 से अधिक निवासी लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डॉ. सुरेखा और बैंक के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

शिक्षा प्रणाली को जमीनी कार्यों से जोड़ना होगा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here