केलांग, 20 मई। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहुल-स्पीति में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं। जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए थें।
वहीं, प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमित 61 मरीजों की मौत हुई। इनमें दो गर्भवती महिलाएं और दो डोज लेने वाला एक व्यक्ति भी शामिल है। राज्य में अब तक 2581 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2535 नए मामले सामने आए हैं। इसमें बिलासपुर जिले के 32 बच्चे भी शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 172722 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में आज 4257 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए।