नई दिल्ली, 1 दिसंबर। केशवपुरम पुलिस के निःशुल्क शिविर के नौवें दिन आत्मरक्षा सीखने आई सी-8 ब्लॉक की सरिता ने कहा कि इस प्रशिक्षण से उन्होंने सीखा है कि कैसी भी स्थिति हो उन्हें अब डरना नहीं, लड़ना है। शिविर का आयोजन सी-7 आरडब्ल्यूए के सहयोग से किया जा रहा है।