डॉ. सैजल ने दी दीपावली की शुभकामना

822

सोलन, 3 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने प्रदेश वासियों सहित सोलन जिले के निवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
डॉ. सैजल ने अपने संदेश में कहा कि ‘दीपावली’ हमें अंधकार से प्रकाश तथा असत्य से सत्य की ओर अभिमुख होने की प्रेरणा प्रदान करती है। उन्होंने कामना की कि दीपों का यह महापर्व प्रदेश में प्रेम और सद्भाव के साथ ही लोगों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाये और समूचा विश्व शीघ्र ही कोरोना संक्रमण से मुक्त हो।
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सभी टीकाकरण करवाएं और सार्वजनिक स्थानों पर नाक से ठोडी तक ढकते हुए मास्क पहनें, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें तथा बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा सेनेटाइजर से साफ करते रहें।

दीवाली पर सोलनवासियों के सुख, स्वास्थ्य व मंगल की कामना

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here